Tuesday, July 5, 2016


Pomegranate Juice Benefits

जिंदगी जीने का मकसद खास होना चाहिए
और अपने आप पर विश्वास होना चाहिए
जीवन में खुशियों की कोई कमी नहीं होती
बस जीने का अंदाज़ होना चाहिए।” :):)


अक्सर वही लोग उठाते है हम पर उंगलिया,
जिनकी हमें छूने की औकात नहीं होती।।



गरीबी से उठा हूँ,गरीबी का 
दर्द जानता हूँ,
आसमाँ से ज्यादा जमीं की 
कद्र जानता हूँ।
लचीला पेड़ था जो झेल गयाआँधिया,
,मैं मगरूर दरख्तों का हश्र
जानता हूँ।
मजदूर से अफसर बनना
आसाँ नहीं होता
,जिन्दगी में कितना जरुरी है
सब्र जानता हूँ।
मेहनत बढ़ी तो किस्मत भी
बढ़ चली,
छालों में छिपी लकीरों का
असर जानता हूँ ।
कुछ पाया पर अपना कुछ
नहीं माना
,क्योंकि आखिरी ठिकाना मैं
अपनी कब्र जानता हूँ शुभ प्रभात दोस्तो




जो मन से हार नहीं मानता उसे दुनिया की कोई ताकत हरा नहीं सकती - शुभ राहत्री दोस्तो


मंज़िलें कितनी भी ऊंची क्यों न हों पर रास्ते हमेशा कदमों तले ही होते हैं -




👌: एक खूबसूरत सोच :👌
अगर कोई पूछे जिंदगी में क्या
खोया और क्या पाया, तो बेशक
कहना, जो कुछ खोया वो मेरी 
नादानी थी और जो भी पाया वो
प्रभू की मेहेरबानी थी, खुबसूरत
रिश्ता है मेरा और भगवान के
बीच में, ज्यादा मैं मांगता नहीं
और कम वो देते नहीं...”॥

जो लड़किया अर्धनंग्न कपड़े पहनती है उनके लिये मेरी ओर से समर्पित:- एक लड़की को उसके पिता ने iphone गिफ्ट किया.. दूसरे दिन उसको पुछा iphone मिलने के बाद सबसे पहले तुमने क्या किया? लड़की -मैंने स्क्रेच गार्ड और कवर का आर्डर दिया... पिता - तुम्हें ऐसा करने के लिये किसी ने बाध्य किया क्या? लड़की - नहीं किसी ने नहीं। पिता - तुम्हें ऐसा नही लगता कि तुमने iPhone निर्माता की तौहिन कीहैं? बेटी- नहीं बल्कि निर्माता ने स्वयं कवर व स्क्रेच गार्ड लगाने के लिये सलाह दी है... पिता - अच्छा तब तो iphone खुद ही दिखनेमे खराब दिखता होगा तभी तुमने उसके लिये कवर मंगवाया है? लड़की - नहीं.... बल्कि वो खराब ना हो ईसलिये कवर मंगवाया है..... पिता - कवर लगाने से उसकी सुन्दरता में कमी आई क्या? लड़की - नहीं ... इसके विपरीत कवर लगाने के बाद iPhone ज्यादा सुन्दर दिखता है... पिता नेबेटी की ओर स्नेह से देखते कहा....बेटी iPhone से भी ज्यादा किमती और सुन्दर तुम्हारा शरीर है .. उसके अंगों को कपड़ों से कवर करने पर उसकी सुन्दरता और निखरेगी... बेटी के पास पिता की इस बात का कोई जवाबनहीं...!! काश ये बात हर लड़की समझ पाती सेलफोंन की हिफाजत की बात करती है। पर खुद की हिफाजत के बारे में भूल जाती है। गर्ल्स की सोचना चाहिए की कवर किसी की वैल्यू की घटाता तो नही बल्कि सुरक्षा जरूर प्रदान करता है। अपने सभी दोस्तों सहेलियो तक इस मेसेज को जरूर पहुचाये । लडकिया कोई सामान नही है ।वह खुद भगवान् कीइतनी सुन्दर कृति है की उन्हें इस बात को सिद्ध करने की कोई जरूरत नही है। बाकी आप सभी खुद समझदार है। भारत की संस्कृति को नष्ट होने से बचाये ।।


मुश्किलो से भाग जाना आसान होता है,
हर पहलू ज़िंदगी का इम्तिहान होता है,
डरने वालो को मिलता नही कुछ ज़िंदगी मे,
लड़ने वालो क कदमो मे जहाँ होता है......

"Hy my dear frnds I.m Vicky n its my heart tech line with mom.........
# पत्नी बार बार मां पर इल्जाम लगाए जा
रही थी और पति बार बार उसको अपनी हद में
रहने की कह रहा था
लेकिन पत्नी चुप होने का नाम ही नही ले
रही थी व् जोर जोर से चीख चीखकर कह रही
थी कि
"उसने अंगूठी टेबल पर ही रखी थी और तुम्हारे
और मेरे अलावा इस कमरें मे कोई नही आया
अंगूठी हो ना हो मां जी ने ही उठाई है।।
बात जब पति की बर्दाश्त के बाहर हो गई तो
उसने पत्नी के गाल पर एक जोरदार तमाचा दे
मारा
अभी तीन महीने पहले ही तो शादी हुई थी ।
पत्नी से तमाचा सहन नही हुआ
वह घर छोड़कर जाने लगी और जाते जाते पति
से एक सवाल पूछा कि तुमको अपनी मां पर
इतना विश्वास क्यूं है..??
तब पति ने जो जवाब दिया उस जवाब को
सुनकर दरवाजे के पीछे खड़ी मां ने सुना तो
उसका मन भर आया पति ने पत्नी को बताया
कि
"जब वह छोटा था तब उसके पिताजी गुजर गए
मां मोहल्ले के घरों मे झाडू पोछा लगाकर जो
कमा पाती थी उससे एक वक्त का खाना
आता था
मां एक थाली में मुझे परोसा देती थी और
खाली डिब्बे को ढककर रख देती थी और
कहती थी मेरी रोटियां इस डिब्बे में है
बेटा तू खा ले
मैं भी हमेशा आधी रोटी खाकर कह देता था
कि मां मेरा पेट भर गया है मुझे और नही
खाना है
मां ने मुझे मेरी झूठी आधी रोटी खाकर मुझे
पाला पोसा और बड़ा किया है
आज मैं दो रोटी कमाने लायक हो गया हूं
लेकिन यह कैसे भूल सकता हूं कि मां ने उम्र के
उस पड़ाव पर अपनी इच्छाओं को मारा है,
वह मां आज उम्र के इस पड़ाव पर किसी अंगूठी
की भूखी होगी ....
यह मैं सोच भी नही सकता
तुम तो तीन महीने से मेरे साथ हो
मैंने तो मां की तपस्या को पिछले पच्चीस
वर्षों से देखा है...
यह सुनकर मां की आंखों से छलक उठे वह समझ
नही पा रही थी कि बेटा उसकी आधी
रोटी का कर्ज चुका रहा है या वह बेटे की
आधी रोटी का कर्ज...
🏻ज़रूर पढे अच्छा लगे तो अपने मित्रो को फॉरवर्ड करें.......
From Vicky Bisht !!






इस दुनिया में दो ही लोग किस्मत वाले हैं।
एक वो जिनका प्यार सच्चा निकलता है और दूसरे वो जिनका।
.
.
.
.
.
.🍉🍉🍉🍉🍉
तरबूज़ मीठा और लाल निकलता है



https://roz812.wordpress.com/page/7/


Wednesday, January 4, 2012

Saturday, May 14, 2011

Power Yoga Benefits




Yoga means union in Sanskrit language, a language of India, where yoga originated. Yoga is actually the union of the mind, body and soul and is a philosophy in itself.

Power yoga is a form of yoga which is based on a choreographed sequence of postures known as asanas during which the process, the joints in your body relax, the muscles relaxed and the energy moves. When a person does power yoga tends to develop strength and flexibility and is able to focus better and therefore the tension in the mind and the body is released.

Ashtanga Yoga is a rigorous form of yoga practiced in the eastern part of the world and therefore Beryl Bender Birch and Bryan Kest United States have developed a new form of yoga called Power Yoga is done with faster and more subtle, where you can easily change over from a sitting position with sun salutations and head positions.

yoga power do not follow a specific sequence and choreography and developed by the teacher. The main objective of power yoga is to offer a lot of practice stretching and a good aerobic workout.In addition, the duration of power yoga is lower compared with ashtanga yoga that can last an hour and a half. Power yoga emphasizes the physical benefits such as weight loss and improved muscle conditioning and overall body strength, without giving more emphasis on the spiritual and meditative aspects of yoga.

Yoga Pants


Yoga pants are really tied to the success of a yoga stretchesworkouts. It is simply because it covers most of your physiquewhile taking practice yoga stretches. This tells us that we must bemore careful in considering the sale yoga pants for us. You will findthe special features that can assist us to achieve our goals in making yoga stretching program.

Thursday, July 30, 2009

Health Links


The many benefits of yoga have seduced many athletes who practice it. Improved attention and concentration, reduced stress levels and the cultivation of a positive sense of themselves are the three main psychological benefits of this ancient exercise form.Greater flexibility, greater strength, better balance and overall fitness are among its many benefits for physical health. If you wish to enroll in a Yoga class for beginners, it's best to learn everything you can about it first so you know what you're getting.
The first thing you do before you enroll yourself in a yoga class is to look at various kinds before deciding to enroll in. There are many forms of yoga to suit different skill levels is important to find the best for you. Perhaps the most appropriate style of Yoga for beginners is Iyengar yoga. Other styles such as Vinyasa are characterized by high intensity workouts are better suited for more advanced practitioners. Once you have decided on the style you think will be more comfortable, commit to practice at least twice a week. This lets you experience the full range of benefits you can get from this form of exercise. Before going to the Yoga studio, be prepared with a yoga mat, two yoga blocks, a belt and a towel. The carpet is a key element in any kind of Yoga, while the blocks and the belt will help to modify yoga poses that are difficult to achieve when your body is not as flexible. The towel can also be used for this purpose, apart from its obvious use to clean the sweat of your brow. You do not have to worry about shoes as this exercise is done in bare feet.

Budapest Hotels: Apartment Hotel Budapest, Apartments, Accommodation in Budapest, Hungary Destination Budapest is an Online Accommodation & Hotel Reservation Service in Budapest. We provide selected accommodation such as Hotel, Apartment, Pension, and Hostel at affordable prices.